अमरोहा, जून 24 -- रहरा थाना क्षेत्र के गांव बांसका कला निवासी मुंसिफ अली पुत्र इमाम अली ने नगर के कनेटा रोड पर प्लाट खरीदा था। सोमवार दोपहर बाद वह अपने प्लाट पर आया था। इस दौरान एक युवक प्लाट में रखी ईंटों को चोरी कर रहा था। मुंसिफ ने मना किया तो युवक ने उसके सिर पर ईंट उठाकर मार दी। बाद में अन्य कई साथियों को बुलाकर मुंसिफ अली की पिटाई करा दी। घायल मुंसिफ ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है। कार सवार युवकों ने किया स्टंट, वीडियो वायरल हसनपुर। सैदनगली क्षेत्र के गांव स्थित मेहमानदारी में आए युवकों ने कार की छत पर चढ़कर जमकर डांस किया। इसके बाद रास्ते में भी युवक चलती कार की छत पर बैठकर हंगामा करते रहे। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात ...