भदोही, मई 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाला ईंट, सीमेंट व बालू समेत अन्य सामग्री मानक के अनुरूप होना चाहिए। इसमें किसी स्तर से अनदेखी क्षम्य नहीं होगी। अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई का इंतजाम होने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाए। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा संग सुविधा दी जाए। सरकारी स्कूलों में बच्चों का पंजीयन बढ़ाया जाए। यह निर्देश शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय केशवपुर व आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह 8:30 बजे निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रश्न का सही उत्तर दिया। कक्षा चार की छात्रा से 13 का पहाड़ा पूछा गया जो सही सुनाई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुर्गागंज में हो रहे बीपीएचओ निर्माण कार्य में ईंट की गुणवत्ता खराब होने पर ...