बलिया, दिसम्बर 7 -- लालगंज। मुरलीछपरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सूर्यभानपुर के पुरवा जईछपरा में लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का द्वार जमीन के मालिक ने ईंट की जोड़ाई कराकर बंद करा दिया है। जमीन मालिक का आरोप है कि तीन साल बीत जाने के बाद भी ब्लॉक के जिम्मेदारों द्वारा उसके निजी जमीन का अब तक न तो मुआवजा दिया गया है और न ही करार के मुताबिक परिवार के एक सदस्य की नौकरी का वारा पूरा किया गया। लिहाजा उसने एक कदम उठाया ताकि जमीन का अन्य कार्य में उपयोग हो सके। सूत्रों की मानें तो जईछपरा ही नहीं बल्कि 25 पंचायतों वाले मुरलीछपरा ब्लॉक के चार पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निजी जमीन पर ब्लॉककर्मियों द्वारा न तो जमीन मालिक से दान पत्र बनवाया गया है और न ही रजिस्ट्री कराई गई है। बावजूद लाखों खर्च कर सामुदायिक शौचालय बना दिया गया है। सूर्यभानपुर न...