संभल, मई 26 -- संभल के ईंट भट्ठों से ईंटों को फर्जी बिलों के जरिए उत्तराखंड के काशीपुर और रामनगर पहुंचाकर जीएसटी चोरी करने के मामले में पुलिस व राज्यकर विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है। आयकर विभाग में 10 ट्रक मालिक 6.70 लाख रुपये टैक्स व जुर्माने की रकम जमा कर चुके हैं। एक फर्म ने ई-बे बिल दिखाया था, जिसमें दोगुना जुर्माना जमा कराया जाएगा। कई अन्य मामलों में जांच चल रही है। दूसरी तरफ पुलिस भी गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो वर्षों से फर्जी बिल तैयार कर जीएसटी चोरी करते हुए अवैध रूप से ईंटों की बिक्री कर रहा था। 14 मई को पुलिस, जीएसटी और जिला प्रशासन की टीमों की संयुक्त छापेमारी में ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्...