बागपत, नवम्बर 10 -- नगर की बावली रोड पर मामूली कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में ईंटों से प्रहार कर दो सगे भाईयों के सिर फोड़ दिए। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रंछाड़ के रहने वाले अमन ने बताया कि वह अपने भाई दानिश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से बड़ौत आया था। नगर में बावली रोड पर चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। ईंटों से प्रहार कर दोनो भाईयों के सिर फोड़ दिए। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अमन ने साहिल, रिजवान व दो अज्ञात को नामजद करते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...