मथुरा, नवम्बर 7 -- बाजना (मथुरा)। हरिद्वार से गंगास्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पिकप में नौहझील-गौमत रोड पर बृजधाम फार्म हाउस के समीप गुरुवार सुबह ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस घटना में पिकप सवार 16 महिला-पुरुष घायल हो गये। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर मथुरा रेफर कर दिया। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मांट व नौहझील क्षेत्र के लोग परिवार के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार गये थे। स्नान करने के बाद पिकप सवार 42 लोग (इनमें नाबालिग बच्चियों की संख्या अधिक थी), वापस लौट रहे थे। गुरुवार सुबह करीब छह बजे नौहझील-गौमत मार्ग पर बृजधाम फार्म हाउस के समीप ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने पिकप में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते पिकप सवारों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरो की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने पिकअप से घायलों को न...