नई दिल्ली, जनवरी 29 -- राजस्थान में एसीबी ने नाहरगढ़ अभ्यारण्य रेंज के चिमनपुरा नाका के वनपाल रतिराम सिंह व वन रक्षक ओम प्रकाश मिठारवाल को मंगलवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ईंटों के नीचे रिश्वत की राशि छिपा दी थी, जिसे भी टीम ने बरामद कर लिया। डीजी डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी निर्माणाधीन दो दुकान है। दुकानें वन सीमा क्षेत्र में नहीं है, इसके बावजूद दोनों आरोपियों ने उससे 10 हजार रुपए रिश्वत के लिए थे। अब 10 हजार रुपए और मांग रहे हैं। इस पर ट्रैप की कार्रवाई एएसपी संदीप सारस्वत की टीम को सौंपी। संदीप सारस्वत ने बताया कि वनपाल रतिराम सिंह व वन रक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल के रिश्वत मांगने का सत्यापन किया गया। सत्यापन में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। परिवा...