हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता ईंटभट्ठा संचालक संजीत कुमार की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने टीम ने सोमवार को झारखंड के रांची जिले के बेड़ों थाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रांची जिले के बेड़ों थाना के अंबा टोली निवासी सुक्का उरांव के पुत्र दीपक कुमार एवं सोमसोमा के पुत्र नितेश उराव बताए गए हैं। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को वैशाली पुलिस मंगलवार को लेकर हाजीपुर पहुंची। यह जानकारी हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि बिदुपुर थाने में सारण जिले के दरियापुर थाना के सरैया गांव निवासी मधु देवी ने 29 जुलाई को अपने पति संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह का अपहरण करने को लेकर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सूचना मिली ...