हाजीपुर, जुलाई 31 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के चकसिकंदर स्टेशन के पास के चिमनी संचालक संजीत कुमार सिंह के अपहरण और फिर हत्या कर मुजफ्फरपुर में शव फेंके जाने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। इससे पहले मंगलवार को संजीत सिंह की पत्नी सारण जिले दरियापुर थाने के सरैया निवासी मधु देवी ने बिदुपुर थाने में अपने पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया था कि उसके पति सोमवार की शाम चिमनी पर आए हुए थे, करीब 09 बजे बोले थे कि घर आ रहा हूं। उसके बाद उसका फोन नहीं लग रहा है l इधर, मंगलवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक पुलिया के समीप संजीत का शव लावारिश हालत में बरामद हुआ, जबकि उसकी हुंडई कार एक लाइन होटल के समीप बरामद की गई। मोतीपुर पुलिस ने मामले की जानकारी बिदुपुर थाने...