पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को ईंटगांव में जिले के पहले सीएलएफ सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने कहा, महिलाएं आज हर विधा में पारंगत हैं। उनको बस प्रेरित करने की जरूरत है। इसके लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। अब समूह की महिलाओं के बैठने और उनके कामकाज को गति प्रदान करने के लिये हर ब्लाक में चार सीएलएफ सेंटर खोले जाएंगे। बोले, जिले के दूरस्थ ब्लाकों में शुमार बिलसंडा से आज हम लोगों ने इसकी शुरुआत की है। पंचायत घर परिसर में शुक्रवार से सीएलएफ सेंटर शुरु हो गया है। संकुल स्तरीय सीएलएफ सेंटर से करीब 25 गांवों के समूहों की देखरेख होगी। डीएम ने कहा, जिले में समूहों से जुड़ी महिलाओं ने विभिन्न जगहों पर बहुत शानदार काम किया है। मेहनत बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...