पीलीभीत, अगस्त 8 -- बिलसंडा। ईंटगांव नहर से निगोही जाने वाली सड़क का एक किमी. का हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो गया है। सुहेला ईंट भट्टा तक सड़क में इतने गड्ढे हो गए कि पैदल निकलना भी दूभर है। एक साल पहले ही इस एक किमी. सड़क की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन निर्माण में मानकों की अनदेखी से सड़क बदहाल हो गई। बरसात के बाद अब यहाँ गहरे गड्ढों में फंसकर यात्री चोटिल हो रहें हैं। मुड़गवां, धनगवां, मवईया, नोगवा अम्बर, घुघोरा, हर्रई समेत पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के लोहरगवां, तालगांव के सैकड़ों लोग इसी सड़क से गुजरते हैं, लेकिन बदहाली से परेशान। मुड़गवां के प्रधानपति राजेंद्र वर्मा, प्रधान नन्दकिशोर, रामनरेश समेत तमाम लोगों ने सड़क की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.