समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि से जुड़े ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा ने गन्ना के 7 नये प्रभेद विकसित किया है। जिसे वैज्ञानिकों की टीम ने चिन्हित कर नामाकरण किया है। अब जल्द ही इन नये प्रभेदों को राष्ट्रीय स्तर पर जांच के लिए अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (गन्ना) में शामिल कराया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार संस्थान की प्रभेद पहचान समिति ने संस्थान से जुड़े प्रक्षेत्रों में लगे गन्ना प्रभेदों का परीक्षण किया। इस दौरान गन्ना की उपज, रस में शुक्रोज की मात्रा, कीट एवं रोगों के प्रतिरोधक क्षमता के आधार और पकने का समय आदि का परीक्षण किया। संस्थान के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता वाली टीम में डॉ. डीएन कामत, डॉ. बलवंत कुमार, डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मिनातुल्ला, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. सु...