कटिहार, दिसम्बर 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अनुपस्थित पाए गए कुल 142 शिक्षकों से अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिखा कुमारी ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।बताते चले कि ई शिक्षा कोष पोर्टल बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया यह एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है।जिसका उपयोग स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों से संबंधित सभी डेटा को ट्रैक करने तथा शिक्षकों की उपस्थिति सेल्फी-आधारित मोबाइल ऐप के माध्यम से निगरानी करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।वहीं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पोर्टल पर लोड हो रहे डाटा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें देखा गया कि 27 नवंबर को कुल 142 शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है। जिससे यह पता चलता है कि वे स्कूल से अनुपस्थित ह...