नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- MG मोटर के लिए विंडसर EV पिछले कई महीनों से या यूं कहा जाए की लॉन्च के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इलेक्ट्रिक कार होने के बाद भी ये कंपनी की बेस्ट सेलर है। वहीं, ईवी सेगमेंट में भी इसका एक तरफा दबदबा चल रहा है। दूसरी तरफ, कंपनी के लिए इसकी लग्जरी ग्लॉस्टर SUV की डिमांड काफी कम हो रही है। पिछले महीने यानी नवंबर में इस SUV ने अपनी आखिरी 6 महीने की सबसे खराब सेल्स दर्ज की। इसकी बिक्री महज 5 यूनिट पर सिमट गई। एक साल पहले यानी नवंबर 2024 में इसकी 138 यूनिट बिकी थीं। बता दें कि इस कार की एक्स-शोरूम कीमतें 38.33 लाख रुपे से 43.17 लाख रुपए तक हैं। चलिए इसकी पिछले 6 महीने की सेल्स को देखते हैं। यह भी पढ़ें- 100 में से 70 लोग सिर्फ इस कार को खरीद रहे, सेगमेंट में ये नंबर-1 मॉडलएमजी ग्लॉस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेश...