नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कारों की मजबूती दिखाने के लिए लगातार नए और इनोवेटिव तरीके आजमा रही हैं। वोल्वो की तरह अब BYD भी अपने एक्सट्रीम ड्यूरेबिलिटी टेस्ट के कारण सुर्खियों में है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में BYD YangWang U8L पर एक अनोखा टेस्ट किया जिसमें एक भारी-भरकम पाम ट्री को सीधे ऊपर से गिराया गया। बता दें कि ऐसा सिर्फ एक नहीं बल्कि तीन बार किया गया। हैरानी की बात यह है कि इतने जबरदस्त इम्पैक्ट के बाद भी U8L लगभग बिना किसी नुकसान के खड़ा रहा। एसयूवी का न कांच टूटा और न बॉडी मुड़ी है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स बता दें कि YangWang U8L पहले से ही अपने हाई-टेक फीचर्स जैसे 360-डिग्री टैंक टर्न, क्रैब वॉक, वॉटर-फ्लोट मोड, और ड्रोन लॉन्चिंग सिस्टम के लिए चर्चा ...