नई दिल्ली, जनवरी 22 -- कैलेंडर ईयर 2025 भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा। इस साल टॉप-10 कारों की कुल बिक्री 18,97,389 यूनिट तक पहुंच गई, जो 2024 के मुकाबले साफ बढ़त को दर्शाती है। इसी मजबूत बाजार माहौल के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने एक बार फिर खुद को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV साबित किया। CY 2025 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल बिक्री 2,01,122 यूनिट रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस कार ने फिर सबसे छीना नंबर-1 का ताज, 2025 में मारुति की ये 6 कारें टॉप-10 मेंक्रेटा की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी CY 2025 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कुल बिक्री 2,01,122 यूनिट रही। यह आंकड़ा पिछले साल यानी CY 2024 की 1,86,919 यूनिट बिक्री से काफी ज्यादा है। बढ़ती बिक्री यह दिखाती ...