नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- भारत में सुरक्षित गाड़‍ियों की दौड़ में किआ इंडिया (Kia India) ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी की नई प्रीमियम SUV किया सायरोस (Kia Syros) ने Bharat NCAP (BNCAP) क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इस शानदार उपलब्धि ने किआ (Kia) को भारत में सेफ्टी लीडर बनने की ओर और मजबूती दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी हो गई मारुति फ्रोंक्स SUV, कंपनी ने इतने हजार तक बढ़ाई कीमतसेफ्टी स्कोर पर एक नजर इसके सेफ्टी स्कोर पर नजर डालें तो इसको एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 30.21/32 अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 44.42/49 अंक मिले हैं।किआ सायरोस की खासियत? किआ सायरोस (Kia Syros) एक प्रीमियम SUV है, जो न सिर्फ स्टाइल और टेक्न...