नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- देश के SUV सेगमेंट में कॉम्पैक्ट मॉडल का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। इस दबदबे में टाटा, मारुति, हुंडई जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस साल के अप्रैल से सितंबर तक यानी 6 महीने के दौरान एक बार फिर टाटा नेक्सन ने लीडिंग पोजीशन हासिल कर ली है। पिछले कुछ महीने से नेक्सन की सेल्स में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं, सितंबर में ये देश की नंबर-1 कार बनकर भी सामने आई। नए GST 2.0 के बाद नेक्सन की कीमतों में भारी कटौती हुई है, जिसका फायदा इसकी बिक्री में साफ नजर आ रहा है। चलिए एक बार इस सेगमेंट में पिछले 6 महीने की टॉप-10 कॉम्पैक्ट SUVs को देखते हैं। अप्रैल से सितंबर 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUVs की बात करें तो टाटा नेक्सन की 89,557 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा की 84,902 यूनिट, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 76,805 यूनिट, ...