नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अगस्त 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए मिला-जुला महीना रहा। जहां कुल कार बिक्री 7.5% घटकर 3,27,719 यूनिट्स पर आ गई, वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मजबूती दिखाई और भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई। कंपनी ने अगस्त में कुल 41,001 यूनिट्स बेचीं। यह भले ही अगस्त 2024 के मुकाबले 7% कम है, लेकिन जुलाई 2025 से 4% ज्यादा है। मारुति, हुंडई के बाद टाटा इस रेस में महिंद्रा से आगे निकल गई। यह भी पढ़ें- सस्ती हुई देश की नंबर-1 SUV टाटा पंच, पहले Rs.6.20 लाख लगते थे; अब बस इतना लगेगा नेक्सन बनी टाटा की शान अगस्त 2025 में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। 14,004 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी टॉप पोजिशन हासिल की। यह आंकड़ा सालाना आधार ...