नई दिल्ली, मई 6 -- मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों के लिए मई डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल एकमात्र लाइफस्टाइल SUV जिम्नी पर इस महीने 1 लाख का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी जिम्नी के जेटा और अल्फा वैरिएंट पर 1 लाख रुपए कै कैश डिस्काउंट दे रही है। नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली सभी कारों की तुलना में ये दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट भी है। इस कार पर एक्सचेंज और स्क्रैपेज जैसे बोनस नहीं मिलेंगे। बता दें जिम्नी की सेल्स काफी डाउन है। यही वजह है कि कंपनी इसका स्टॉक क्लियर करने और सेल्स में इजाफ करने के लिए ये डिस्काउंट दे रही है। जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12,75,500 रुपए है।मारुति जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, ज...