नई दिल्ली, अगस्त 6 -- JSW MG मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस की कीमतों में बदलाव किया है। सबसे बड़ा बदलाव शार्प प्रो 6S/7S पेट्रोल-मैनुअल पर हुआ है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 19.60 लाख रुपए हो गई है। यानी कार की कीमत में 2.03 लाख रुपए की भारी गिरावट है। बाकी वैरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपए से लेकर 1.88 लाख रुपए तक की कटौती हुई है। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो इस कार को खरीदने अब 1.7% से 9.4% तक सस्ता हो गया है। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी अपडेटेड प्राइस लिस्ट को देख लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...