नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का दबदबा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अगस्त 2025 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बनी। इसके साथ ही हुंडई क्रेटा देश की नंबर-3 बेस्ट-सेलिंग कार भी रही। हुंडई क्रेटा ने बीते महीने कुल 15,924 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। आइए जरा विस्तार से इस कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नई कार हुई शामिल, इंटीरियर की डिटेल आई सामने हुंडई क्रेटा SUV के सिर फिर से नंबर-1 का ताज सज गया है। टॉप-3 एसयूवी में क्रेटा के बाद नेक्सन (14,004 यूनिट), ब्रेजा (13,620 यूनिट) और फ्रोंक्स (12422 यूनिट) ने जगह बनाई है। वहीं, अगस्त 2025 में क्रेटा को 15,9...