नई दिल्ली, जनवरी 10 -- किआ इंडिया के लिए यह जश्न का दौर है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सेकेंड जेनरेशन किआ सेल्टोस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसी बीच किआ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी ने भारत में अपने टेक-फर्स्ट कनेक्टेड कार सफर में नया माइलस्टोन छू लिया है। किआ इंडिया ने बताया है कि साल 2019 में भारत में ऑपरेशन शुरू करने के बाद अब तक कंपनी 5 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारें बेच चुकी है। यह आंकड़ा किआ को भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी लीडर के तौर पर मजबूत करता है।40% हिस्सेदारी कनेक्टेड कारों की किआ इंडिया का कहना है कि यह उपलब्धि उसके टेक्नोलॉजी-ड्रिवन अप्रोच को दिखाती है। कंपनी ने अब तक भारत में 5 लाख से ज्यादा SUV और MPV बेची हैं जो किआ के कनेक्टेड टेक सूट से लैस थीं। खास बात यह है कि किआ की कुल घरेलू होलसेल ब...