नई दिल्ली, जनवरी 3 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई कॉम्पैक्ट SUV विक्टोरिस (Victoris) ने लॉन्च के कुछ ही महीनों में भारतीय बाजार में शानदार पकड़ बना ली है। कंपनी के मुताबिक, लॉन्च के बाद से अब तक विक्टोरिस (Victoris) को 70,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं, जबकि 35,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी ग्राहकों को दी जा चुकी है। यह आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि SUV सेगमेंट में मारुति (Maruti) की यह नई पेशकश तेजी से लोगों की पसंद बनती जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी होंगी मारुति की बजट कारें! प्री-बुकिंग वालों को इस कीमत पर मिलगी डिलीवरीदिसंबर 2025 में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन दिसंबर 2025 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने करीब 38,000 कॉम्पैक्ट SUVs की बिक्री की। इसमें ग्रैंड व...