नई दिल्ली, फरवरी 3 -- किआ इंडिया की सबसे अनोखी कॉम्पैक्ट SUV साइरोस (Syros) ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आते ही धमाल मचा दिया है। जनवरी की शुरुआत में बुकिंग्स शुरू करने के बाद से कंपनी को पहले ही महीने में 5,500 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। लोग ताबड़तोड़ तरीके से इसको खरीद रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- किआ सिरोस खरीदने 8% पर लिया 7 लाख का लोन, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?कीमत और वैरिएंट्स नई किआ साइरोस 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती है। यह SUV प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है, जिसमें तीसरे वैरिएंट से ही पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) केवल टॉप वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसके लिए स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में 80,000 रुप...