नई दिल्ली, जनवरी 10 -- देश के SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का दबदबा इस कदर बढ़ चुका है कि ये देखते ही देखते देश की नंबर-1 SUV बन गई। दिसंबर की सेल्स रिपोर्ट में फ्रोंक्स ने सभी को चौंकाते हुए पहली पोजीशन पर कब्जा जमा लिया। खास बात ये है कि दिसंबर से पहले लगातार तीन महीने नंबर-1 रहने वाली नेक्सन भी इसके सामने पीछे रह गई। हालांकि, जब टॉप-10 SUV को उनकी सालाना ग्रोथ के हिसाब से देखा जाता है तब किआ सोनेट लिस्ट में सबसे ऊपर आ गई। इस कॉम्पैक्ट SUV की सालाना ग्रोथ 182% की रही। बता दें दिसंबर 2024 में इसकी 3,337 यूनिट बिकी थीं। जो दिसंबर 2025 में बढ़कर 9,418 यूनिट हो गईं। चलिए एक बार ईयरली ग्रोथ के हिसाब से सेल्स रिपोर्ट देखते हैं। किआ सोनेट की दिसंबर 2025 में 9,418 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर 2024 में इसकी 3,337 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 1...