नई दिल्ली, जुलाई 8 -- स्कोडा (Skoda) ने एक बार नया इतिहास रच दिया है। स्कोडा (Skoda) की भारत में अब तक की सबसे बड़ी हाफ-ईयर बिक्री हुई है। 2025 के पहले 6 महीनों में कंपनी ने 36,194 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की है। यह 134% की ग्रोथ और 4 रैंक की छलांग है। अब ये कंपनी देश की 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रांड बन गई है। स्कोडा की ओर से जून 2025 की बिक्री में कायलाक (Kylaq) गेमचेंजर बनी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार हुई महंगी, सीधे Rs.10,000 तक बढ़ी कीमतस्कोडा कायलाक की बदौलत रिकॉर्ड बिक्री स्कोडा (Skoda) इंडिया के लिए 2025 का पहला हाफ किसी जश्न से कम नहीं रहा। कंपनी ने इस साल H1 (जनवरी से जून) में 36,194 कारें बेचकर अपने 25 साल के भारतीय सफर में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। इससे पहले 2022...