नई दिल्ली, फरवरी 20 -- OnePlus New Update: टेक कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 में एक नया अपडेट लेकर आई है। इस नए अपडेट के आने से वनप्लस 13 यूजर्स इंस्टाग्राम चलते समय नाइट मोड यूज कर लो-लाइट में भी अच्छी तस्वीरों और वीडियो ले सकेंगे। दरअसल इंस्टाग्राम का इन-ऐप कैमरा अक्सर अधिकांश फोन के कैमरों से कम होता है और इसका अपना नाइट मोड नहीं होता है। जिसकी वजह से न केवल दिन में थोड़ी लो क्वालिटी फोटो आती है वहीं रात में फोटो की क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। इस फीचर को फिलहाल OnePlus 13 फोन में ही पेश किया है। नाइट मोड का यूज कर आप अंधेरे या लो-लाइट में शानदार फोटो व वीडियो ले सकेंगे। आइए आपको Instagram पर नाइट मोड यूज करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताएं: यह भी पढ़ें- Flipkart OMG सेल में Rs.6499 का मिला रहा Samsung का ...