नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- एनआईटी हमीरपुर में इस साल के प्लेसमेंट सीजन ने शुरुआत से ही ऐसा रंग दिखाया है कि पूरे कैंपस में जश्न का माहौल बन गया। जैसे ही पहले चक्र के नतीजे आए, पूरा कॉलेज गर्व से झूम उठा। प्लेसमेंट सेल की मेहनत और छात्रों की तैयारी का ऐसा असर देखने को मिला कि रिकॉर्ड ही टूट गया और एक नया इतिहास बन गया।आर्यन मित्तल का शानदार पैकेज इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन (ड्यूल डिग्री) विभाग के छात्र आर्यन मित्तल को सालाना Rs.3.40 करोड़ का ऑफर मिला है। यह केवल इस वर्ष का ही नहीं, बल्कि एनआईटी हमीरपुर के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पहले सबसे ऊंचा पैकेज Rs.2.05 करोड़ रहा था, जिसे आर्यन ने काफी आगे छोड़ दिया। कैंपस में लौटते ही आर्यन का स्वागत तालियों और शुभकामनाओं से हुआ। साथियों का कहना है कि आर्यन अपनी पढ़ाई, प्रोजेक्ट और म...