नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Multibagger Stock: नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Netweb Technologies India Ltd) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी को 450 करोड़ रुपये काम बीते हफ्ते मिला था। बता दें, इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। बीएसई में शुक्रवार को यह स्टॉक 7.90 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 3280.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।कंपनी को मिला है 450 करोड़ रुपये का काम एक्सचेंज को दी जानकारी नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 19 सितंबर को बताया है कि उन्हें 450 करोड़ रुपये का काम मिला था। कंपनी को Tyrone AI GPU Accelerated सिस्टम के लिए यह ऑर्डर मिला है। इस वर्क ऑर्डर को कंपनी को वित्त वर्ष 2025 से 26 में पूरा करना है। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 11 बड़ी कंपनियों के IPO, यहां चेक करें प्राइस बैंड और G...