नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Adcounty Media India IPO: एडकाउंटी मीडिया इंडिया का आईपीओ शुक्रवार, 27 जून को शुरू हुआ और मंगलवार, 1 जुलाई को समाप्त हो गया। कंपनी के इश्यू को तीन दिन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एडकाउंटी मीडिया इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस अब तक तीसरे दिन 114.52 गुना रहा है। इसके रिटेल हिस्से को 132.68 गुना सब्सक्राइब किया गया और एनआईआई हिस्सा 181.58 गुना बुक हुआ। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) 32.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 39,40,800 शेयरों के मुकाबले 45,13,18,400 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। एडकाउंटी मीडिया इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस पहले दिन 2.21 गुना था और दूसरे बोली वाले दिन इश्यू 12.46 गुना बुक हुआक्या है डिटेल एडकाउंटी मीडिया इंडिया के आईपीओ का ...