नई दिल्ली, जुलाई 30 -- NSDL IPO: एनएसडीएल के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। एनएसडीएल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले ही दिन 3 घंटे में ही फुल हो गया है। NSE के डेटा के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ को 30 जुलाई दोपहर 1.09 बजे तक 3,51,27,002 शेयरों के मुकाबले 3,52,69,902 शेयरों की बोली मिली है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शनइनवेस्टर कैटेगरीज में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने डिमांड की अगुवाई की है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी 1.39 गुना सब्सक्राइब हुई है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.12 गुना ओवरसब्सक्राइब ...