नई दिल्ली, मई 31 -- Khazanchi Jewellerss share: बीते कुछ साल में सोने की कीमतों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हुई है। इस माहौल के बीच कुछ ज्वेलरी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर-खजांची ज्वैलर्स का है। इस कंपनी के शेयर ने 2 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बता दें कि खजांची ज्वेलर्स, चेन्नई स्थित सोने और चांदी के आभूषणों की खुदरा विक्रेता है। इस कंपनी को अगस्त 2023 में बीएसई के लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) सेग्मेंट में सूचीबद्ध किया गया था।कब आया था आईपीओ खजांची ज्वेलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) साल 2023 में आया था।यह आईपीओ 24 जुलाई, 2023 को खुला और 28 जुलाई, 2023 को बंद हुआ। बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध खजांची ज्वेलर्स IPO पूरी तरह से 69.10 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू था, जिसके जर...