नई दिल्ली, जून 22 -- Multibagger Stock: एक बार फिर से प्राइमरी मार्केट में हलचल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। निवेशकों की निगाह इन कंपनियों पर रहेगी। अब देखना होगा कि इनकी लिस्टिंग कैसी होती। इसी साल एक कंपनी ऐसी भी रही है जिसकी लिस्टिंग कमजोर हुई थी। लेकिन उसके बाद कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। हम बात कर रहे हैं क्वालिटी पावर आईपीओ (Quality Power IPO) की। इस कंपनी का आईपीओ इसी साल फरवरी में आया था। यह भी पढ़ें- NTPC Ltd को लेकर आई गुड न्यूज, राजस्थान में सोलर प्लांट शुरू146 रुपये चढ़ चुका है शेयर क्वालिटी पावर आईपीओ का इश्यू प्राइस 425 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी की लिस्टिंग 387.05 रुपये प्रति शेयर पर हुआ था। जिसकी वजह से लिस्टिंग के दिन ही यह स्टॉक 37.95 रुपये का नुकसान हो गया था। तब से अबतक पोजीशन...