नई दिल्ली, फरवरी 13 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple के iPhone मॉडल्स का भारतीय मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। अगर आप भी iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन सही मॉडल का चुनाव अपने बजट के चलते नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट वैल्यू आईफोन डील लेकर आए हैं। इसका फायदा बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले iPhone 15 Plus पर मिल रहा है। इस डिवाइस को खास ऑफर्स के चलते सस्ते में खरीदा जा सकता है। लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 15 Plus को खास डिस्काउंट के बाद सस्ते में लिस्ट किया गया है। साथ ही इसपर अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ एक्सट्रा छूट मिल रही है और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया गया है। इस डिवाइस को कंपनी साल 2023 में लेकर आई थी और iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद इसे कुछ प्राइस-कट्स भी मिले हैं। यह भी पढ़ें- लेटेस्ट iPho...