नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दुनियाभर में iPhone का अलग ही जलवा है, हर कोई एक न एक बार आईफोन जरूर खरीदा चाहते हैं। जैसे ही कोई नया आईफोन बाजार में आता है, फैन्स उसे सबसे पहले खरीदने के लिए लंबी कतार में घंटों खड़े रहने से भी नहीं कतराते। Apple iPhones ने बिक्री के मामले में ऐप्पल ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। Apple CEO Tim Cook ने बताया कि दुनियाभर में अब तक 3 बिलियन यानी 300 करोड़ आईफोन बेचे जा चुके हैं। कुक ने यह भी बताया कि वर्तमान में सबसे पॉपुलर मॉडल iPhone 16 है।iPhone 16 की बिक्री में जबर्दस्त वृद्धि टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जून तिमाही में 94 अरब डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया, जिसमें साल-दर-साल 10% तक की वृद्धि और iPhone 16 की बिक्री में जबर्दस्त व...