नई दिल्ली, जून 11 -- MG मोटर (MG Motor) की इलेक्ट्रिक SUV विंडसर ईवी (Windsor EV) ने भारत में एक नया माइलस्टोन पार कर लिया है। सितंबर 2024 में लॉन्च हुई इस गाड़ी की अब तक 27,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की जिस SUV को हाथों-हाथ खरीद रहे लोग, उस पर आया Rs.75000 का डिस्काउंटदो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध MG विंडसर ईवी (Windsor EV) की शुरुआत एक 38 kWh बैटरी पैक वाले वर्जन से हुई थी, जो शहरी ड्राइविंग के लिहाज से काफी किफायती और प्रैक्टिकल था। लेकिन, मई 2025 में कंपनी ने इसका पावरफुल वर्जन विंडसर प्रो (Windsor Pro) लॉन्च किया, जिसमें ब...