नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- आप अप्रैल में मारुति इनविक्टो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस कार पर 1.40 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुज़ुकी इनविक्टो के टॉप वैरिएंट अल्फा+ पर 1.40 लाख रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं। इसमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.15 लाख रुपए का स्क्रैपेज ऑफर या खरीदारों के लिए 1 लाख रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। जेटा+ 7 और 8 सीटर मॉडल पर कैश डिस्काउंट को छोड़कर समान ऑफर मिल रहे हैं।मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किम...