नई दिल्ली, जून 9 -- टोयोटा इनोवा को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी मई, 2025 में टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बता दें कि इस दौरान टोयोटा इनोवा ने 4 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,882 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2024 में यह आंकड़ा 8,548 यूनिट था। आइए जानते हैं इस दौरान टोयोटा के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- 3,000 गाड़ियों से भरी शिप में लगी भीषण आग! 750 इलेक्ट्रिक कारें बनीं खतरे की94% बढ़ गई हायराइडर की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा हायराइडर रही। टोयोटा हायराइडर ने इस दौरान 94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,573 यूनिट कार की बिक्री की। ज...