नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- अक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट आ गई है। इस सेगमेंट में एक बार फिर से मारुति अर्टिगा ने टॉप किया। वहीं, ये एमपीवी पिछले महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति अर्टिगा ने पिछले महीने 20,087 यूनिट की बिक्री हासिल की, जो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 6.93 फीसद की वृद्धि है। सबसे खास बात यह है कि इस कार ने अक्टूबर 2025 की टॉप-10 कारों की लिस्ट तीसरा पोजिशन हासिल किया। आइए अक्टूबर 2025 की टॉप-10 कारों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर की निकली अकड़, सबको पीछे धकेल नंबर-1 बन गई ये SUVअक्टूबर 2025 की टॉप-10 कारों की लिस्ट अक्टूबर 2025 की टॉप-10 कारों की लिस्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसमें 7-सीटर सेगमेंट की 2 कारें शामिल रहीं। इसमें पहली कार मा...