नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- किआ के पोर्टपोलियो में जब से कैरेंस क्लाविस EV आई है तब से इसकी बिक्री में भी इजाफा हुआ है। देश के 7-सीटर MPV सेगमेंट कैरेंस के दबदबे को इस तरह भी समझा जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 में ये अब तक की तीसरी सबसे सफल कार भी रही है। दरअसल, कैरैंस क्लाविस की अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक 50,610 यूनिट बिकी हैं। जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2024 में ये आंकड़ा 39,959 यूनिट का था। यानी इसे 27% की शानदार ग्रोथ मिली है। वहीं, बिक्री के मामले में ये मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा के बाद तीसरे नंबर पर रही।किआ कैरेंस क्लाविस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और सेफ्टी इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े गए 6MT ट्रांसमिशन अलग से मिलेगा। अन्य 6iMT और 7DCT के ट्रांसमिशन ऑप्शन कैरेंस के समान ही हैं। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS और ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.