नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भारतीय बाजार के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा का एक तरफा दबदबा देखने को मिलता है। पिछले महीने यानी अक्टूबर में ये कार एक बार फिर सेगमेंट में नंबर-1 रही। अर्टिगा की डिमांड के सामने महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, टोयोटा इनोवा, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल भी पीछे रहे। बता दें कि अर्टिगा की 20,087 यूनिट बिकीं। वहीं, सालाना आधार पर इसे 7% की ग्रोथ मिली। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपए है। टॉप-10 कारों की लिस्ट में टाटा सफारी 2,510 यूनिट के साथ आखिरी पोजीशन पर रही। चलिए एक बार टॉप-10 7-सीटर की लिस्ट देखते हैं। टॉप-10 7-सीटर कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की अक्टूबर 2025 में 20,087 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 18,785 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 7% की ग्रोथ मिली। महिंद्रा स्कॉर्पिय...