नई दिल्ली, मार्च 1 -- सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जिन्हें देखने के बाद चेहर पर हंसी आ जाती है। इन वीडियों में लोगों की क्रिएटिविटी दिखाई देती है। खासकर उस वीडियो को कोई सेलिब्रिटी शेयर करते तो वो वीडियो जरूर कुछ खास होता है। बॉलीवुड के महानायक यानी बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है। दरअसल, इस वीडियो में कुछ लड़कों ने देसी जुगाड़ से सोलर से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाई है। इस व्हीलर पर एक साथ 7 लोग ट्रैवल कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें 7 बच्चे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी शुरुआत कैमरा पकड़े हुए व्यक्ति से होती है जो ईवी के कंट्रोल में बैठे आदमी से सोलर बाइक के बारे में पूछता है...