नई दिल्ली, अगस्त 13 -- महिंद्रा की सेल्स में पिछले कुछ महीनों में गजब का उछाल देखने को मिला है। लोग इसकी SUVs के ऐसे दीवाने हो चुके हैं कि स्कॉर्पियो से लेकर थार और बोलेरो तक, सभी की डिमांड सातवें आसमान पर है। हालांकि, उसके पोर्टफोलियो में एक कार ऐसी भी है, जिसके बिक्री पिछले 2 साल से लगभग खत्म हो चुकी है। ये कंपनी के लिए हर महीने फिडड्डी रह रही है। कुछ महीने तो ऐसे भी रहे जब इसकी 0, 4, 6, 7, 8 यूनिट बिकीं। हालांकि, पिछले महीने यानी जुलाई में इस कार ने अपना 2 सालों का सूखा खत्म कर दिया। दरअसल, कंपनी की 7-सीटर मराजो MPV की पिछले महीने 176 यूनिट बिकीं। जून 2025 में इसकी 17 यूनिट और जुलाई 2024 में इसकी 14 यूनिट बिकी थीं। जुलाई में कंपनी पहली बार इस कार पर पूरे 2 लाख रुपए का डिस्काउंट लेकर आई थी। कंपनी इससे पहले इस कार पर करीब 50,000 रुपए के ...