नई दिल्ली, मई 7 -- हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में अल्काजार लग्जरी 7-सीटर कार है। कंपनी के कुछ डीलर्स के पास अभी भी प्री-फेसलिफ्ट हुंडई अल्काजार की इन्वेंट्री बची है, जिसे पिछले साल सितंबर में मिड-साइकिल अपडेट द्वारा बदल दिया गया था। उन मॉडलों को आउट ऑफ स्टॉक करने के लिए कंपनी 65,000 रुपए तक के लाभ दे रही है। इसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं, अल्काजार फेसलिफ्ट पर 50,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें 10,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 14.99 लाख से 21.74 लाख रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसे मॉडल से होता है।हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट द्वारा में मिलने वाले सबसे खास न्यू फीचर्स में इसकी डिजिटल की है, जो क्...