नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अपने पूरे पोर्टफोलियो की नई कीमतों का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी के सभी मॉडल के वैरिएंट वाइज भी नई कीमतें सामने आ गई हैं। इसमें उसकी लग्जरी 7-सीटर अल्काजार भी शामिल है। 22 सितंबर से इस कार को खरीदना 3.57% या 72,548 रुपए सस्ता हो जाएगा। इस कार के बेस वैरिएंट Executive 7-str की पहले एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 14,47,305 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 51,695 रुपए कम हो गए हैं। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों को देख लेना चाहिए।हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट द्वारा में मिलने वाले सबसे खास न्यू फीचर्स में इसकी डिजिटल की है, जो क्रेटा में नहीं है। डिजिटल की एक सुविधाजनक फी...