नई दिल्ली, जुलाई 12 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) हर महीने ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है। पिछले महीने यानी जून में भी इस कंपनी को 3% की मामूली ग्रोथ मिली। खास बात ये है कि पिछले महीने कई बड़ी कंपनियों को डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी ने जून में कुल 26,453 कारों की डिलीवरी की, जो जून 2024 की 25,752 यूनिट की तुलना में 3% की मामूली ग्रोथ को दिखाती है। कंपनी की बिक्री मुख्य रूप से इनोवा 7-सीटर MPV की जबरदस्त लोकप्रियता के कारण हुई, जो सेकेंड जेन के क्रिस्टा मॉडल और थर्ड जेन के हाइक्रॉस मॉडल में उपलब्ध हैं। बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। टोयोटा की मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो इनोवा की जून 2025 में 8,802 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में ये आंकड़ा 9,412 यूनिट का था। यानी इसे 6% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। अर्बन ...