नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए एक बार फिर उसकी पॉपुलर 7-सीटर MPV इनोवा हाइक्रॉस रही। खास बात ये रही कि कंपनी के सभी लग्जरी और महंगे मॉडल की मंथली डिमांड में उछाल देखने को मिला। जिसकी वजह से टोयोटा ने जुलाई में 9,159 गाड़ियां बेच डालीं, जो जून में 26,453 यूनिट थी। कंपनी की बिक्री में इनोवा हाइक्रॉस के अलावा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा और फॉर्च्यूनर का भी अहम रोल रहा। जबकि उसके पोर्टफोलियो की सबसे लग्जरी और महंगी कार वेलफायर MPV की सेल्स में भी गजब की ग्रोथ रही। चलिए कंपनी के सेल्स ब्रेकअप पर एक नजर डालते हैं। टोयाटा के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस की जुलाई 2025 में 9,119 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2025 में इसकी 8,802 यूनिट बिकी थीं। अर्बन क्र...