नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- रेनो इंडिया ने अपनी अक्टूबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल तीन मॉडल बेच रही है। इसमें एक एसयूवी, एक हैचबैक और एमपीवी शामिल है। हालांकि, कंपनी की सेल्स के आंकड़े काफी कमजोर हैं। वैसे, उसके पोर्टफोलियो में शामिल 7-सीटर ट्राइबर MPV का नया मॉडल आने के बाद हल्की ग्रोथ देखने को मिली है। वैसे, कंपनी ने पिछले महीने अपनी इस साल की सबसे शानदार सेल्स दर्ज की है। इसकी कुल मिलाकर 4,672 यूनिट बिकीं। खासकर ट्राइबर और क्विड ने अपनी सबसे बड़ी सेल्स दर्ज की। चलिए एक बार कंपनी के सेल्स ब्रेकअप को देखते हैं। रेनो इंडिया के पिछले 3 महीने के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो ट्राइबर की अगस्त में 1,870 यूनिट, सितंबर में 2,587 यूनिट और अक्टूबर में 3,170 यूनिट बिकीं। काइगर की अगस्त में 910 यूनिट, सितंबर में 1...