नई दिल्ली, अगस्त 7 -- आप अपने लिए इस महीने कोई 7-सीटर MPV प्लान कर रहे हैं तब रेनो ट्राइबर एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। दरअसल, कंपनी इस महीने यानी अगस्त में इस कार पर 80,000 रुपए तक का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने हाल ही में ट्राइबर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। ऐसे में वो इसके पुराने मॉडल का स्टॉक खाली करने के लिए ये डिस्काउंट दे रही है। इसके पुराने मॉडल पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 45,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैप बोनस (कॉर्पोरेट बोनस के साथ) मिलेगा। दूसरी तरफ, कंपनी इसके नए मॉडल पर भी 45,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैप बोनस (कॉर्पोरेट बोनस के साथ) दे रही है। बता दें कि पुराने मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख और नए फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 6.30 लाख रुपए है।ट्राइबर ट्राइबर फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 2025 रेनो ट्राइब...